Monday, 25 August 2025

अनूप मणि त्रिपाठी


 व्यंग्य विधा के सर्वाधिक सशक्त हस्ताक्षर

-------------

दरअसल इन रचनाओं की शैलीगत व्याप्ति इतनी अधिक है कि इन्हें केवल व्यंग्य के खाँचे में रखना इनकी मारक क्षमता को कम करके आँकना होगा। यह कोई और विधा है जिसकी तिलमिलाहट अन्दर तक कँपकँपी पैदा कर देती है और जिसे उपयुक्त नाम दिया जाना अभी बाकी है। हाँ, जब तक इसका उपयुक्त नामकरण न हो जाए तब तक व्यंग्य से काम चलाना पड़ेगा। इन रचनाओं से गुजरने के बाद मेरा मानना है कि अनूप मणि त्रिपाठी आज की मारक व्यंग्य विधा के सर्वाधिक सशक्त हस्ताक्षर हैं।


- शिवमूर्ति

--------------

1. शोरूम में जननायक

2. नया राजा नये किस्से

3. साँपों की सभा

4. अस मानुस की जात

No comments:

Post a Comment